Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नागौर के पास हुए भीषण हादसे में उज्जैन के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

नागौर: राजस्थान के नागौर में हुए एक भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले की घटिया तहसील के रहने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए शोकग्रस्त परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की है। सीएम शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को मुफ्त इलाज करवाने की बात कही है।

श्रीबालाजी के पास हुआ हादसा

हादसा नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह हुआ। दुर्घटना उस वक्त हुई जब नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। 12 सीटर जीप (तूफान) में 18 लोग सवार थे। सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के लिए गए थे और देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश लौट रहे थे, तभी नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी।

घटिया के रहने वाले हैं मृतक

इस भीषण हादसे में 6 महिलाएं और 2 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची बचाव और राहत टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की वजह से शवों को सड़क पर रखा गया। सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा और दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट