Mradhubhashi
Search
Close this search box.

12 करोड़ की मर्सिडीज शामिल हुई पीएम मोदी के काफिले में, जानिए इसकी खासियतें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला अब मर्सिडीज-मेबैक एस 650 बख्तरबंद वाहनों से सज्जित होगा। हाल ही में पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद हाउस में इसी कार में बैठकर गए थे।

बेहद सुरक्षित है कार

12 करोड़ रुपए की यह कार Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ़्टेड मॉडल है। सुरक्षी को ध्यान में रखते हुए इसके फिचर्स काफी बेहतरीन और सुरक्षित हैं। कंपनी की ओर से इस कार में अब तक का सबसे अधिक प्रोटेक्शन दिया गया है। मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपए में लॉन्च किया था। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 12 करोड़ से ज्यादा हो सकती है।

एसपीजी समूह करता है पीएम की सुरक्षा

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान को अति विशिष्ठ सुरक्षाचक्र की जरूरत होती है। भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा समूह यानी एसपीजी के द्वारा तय होती है। एसपीजी समूह ही इस बात का फैसला करता है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा बेड़े में किस तरह के वाहनों की जरूरत है, जिससे की अति विषम परिस्थितियों में भी वो और उनका काफिला सुरक्षित रहे। Mercedes-Maybach S650 Guard 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन द्वारा संचालित है जो 516bhp और लगभग 900Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।

गैस हमले से भी है सुरक्षित

Mercedes-Maybach S650 स्टील कोर बुलेट का सामना करने में भी सक्षम है। इस कार में सवार लोग 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलो टीएनटी विस्फोट से भी सुरक्षित हैं। कार के निचले हिस्से को भारी विस्फोट से बचाने के लिए मजबूत बख्तरबंद बनाया गया है। गैस हमले की स्थिति में स्वच्छ हवा सप्लाई की भी व्यवस्था है। कार का फ्यूल टैंक अपाचे टैंक अटैक हेलीकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बना हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट