Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देअविवि में दीक्षांत समारोह में 113 विद्यार्थियों को मेडल 148 को मिली पीएचडी

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह बुधवार को हुआ। 113 स्टूडेंट्स को मेडल और 148 को पीएचडी की उपाधि दी। सभी दीक्षांत समारोह में मालवा की पारंपरिक पगड़ी और कुर्ते में नजर आए। समारोह में पहले सिर्फ 50-50 स्टूडेंट्स को ही उपाधि और गोल्ड मेडल मंच से दिए जाना था। मगर समारोह के बीच ही जब स्टूडेंट्स ने अपना विरोध जताया तो सभी को मंच से उपाधि और गोल्ड मेडल दिए गए।

बड़वानी के गांव में रहने वाले गर्वमेंट लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स तुषार यादव को 3 गोल्ड मेडल एलएलबी में मिले हैं। उनके पिता किसान है। कम्प्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच में टॉपर अंजली डेम्बला को पांच गोल्ड मेडल मिले हैं। अंजली ने कहा कि चार साल में अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा रेग्युलर रही। अंजली के पिता डॉ. नरेश डेम्बला और मां डॉ. दिव्या डेम्बला को भी पीएचडी की उपाधि मिली है। डॉ. दिव्या ने कहा कि हम सुबह समय से पहले उठकर अपनी पढ़ाई करते थे। इसके साथ ही डेडिकेशन के साथ पढ़ाई की।

समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और विशिष्ट अतिथि डॉ. सच्चिदानंद जोशी सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली रहे। समारोह में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के साथ ही यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा सहित कार्यपरिषद सदस्य व अन्य अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट