Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मौत के कुएं से 11 शव हुए बरामद, जानिए ताजा अपडेट्स

गंजबासौदा: गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र के मौत के अब तक कुएं से 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके साथ ही 24 घंटे से अधिक समय तक चला बचाव और राहत कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया।

कुएं के धंसने से हुआ हादसा

गुरुवार की शाम एक किशोर कुएं में गिर गया था, जिसको बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कुएं की मुंडेर पर इकट्ठा हो गए थे। कुएं का मुंडेर और छत काफी कमजोर होने की वजह से ज्यादा लोगों का भार सहन नही कर पाई थी और धराशाई हो गई थी। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग कुएं में गिर गए थे। बड़ी मशक्कत के बाद बचाव और राहत कार्य शुरू हो पाया था। बचाव कार्य में लगे कुछ बचावकर्मी भी गुरुवार रात को करीब 11 बजे इसमें गिर गए थे।

पीएम मोदी ने की संवेदना व्यक्त

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​प्रत्येक जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गंजबासौदा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही घायलों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

कुएं के क्षतिग्रस्त होने की दी गई थी सूचना

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआं पहले से ही क्षतिग्रस्त था और इसकी सूचना काफी पहले प्रशासन को दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद इसको गंभीरता से नहीं लिया गया और प्रशासन की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। कुआं 50 फीट गहरा था और उसमें 30 फीट तक पानी भरा हुआ था। प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग पूरे समय घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट