Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र में बनेंगे 100 नए कार्गो टर्मिनल, प्रदेश में लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए यह क्रांतिकारी कदम होगा

नई दिल्ली। हाल ही में केंद्र ने बजट जारी किया है, वह सही मायनों में समग्र बजट है। यह बजट उन मूलभूत उपायों को आगे बढ़ाएगा जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रारंभ किया है। इससे संपूर्ण मालवा के साथ ही प्रदेश को भी भरपूर लाभ मिलेगा। इससे इंदौर से जुड़े चार रेल प्रोजेक्ट्स को भी गति मिलेगी। यह बात सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया से कही।

केंद्र के बजट के बाद उन्होंने इंदौर, मालवा व मप्र को इससे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर से जुड़े चार रेल प्रोजेक्ट के लिए 1453 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इसमें इंदौर-दाहोद लाइन के लिए 265 करोड़ रुपए, इंदौर-अकोला के लिए 888 करोड़ रुपए, इंदौर-देवास-उज्जैन के लिए 200 करोड़ रुपए तथा नए रेलवे स्टेशन का प्रावधान किया गया है।

मप्र में बनाए जाएंगे 100 कार्गो टर्मिनल

आने वाले सालों में जहां रेल नहीं पहुंची है, वहां पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अब डीजल चलित इंजिन को छोड़कर इलेक्ट्रिफिकेशन पर जोर दिया गया है, जो 2024 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 100 कार्गो टर्मिनल बनाए जाने के लिए मप्र सबसे उपयुक्त स्थान है। प्रदेश में लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए यह क्रांतिकारी कदम होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट