Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दगडू शेठ हलवाई गणपति को 10 किलो सोने के मुकुट की गुप्त भेंट, जानिए इसकी खासियत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में दगडू शेठ हलवाई गणपति को इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट किया है। खास बात यह है कि इस भक्त ने अपना नाम भी गोपनीय रखा है। दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी के मुताबिक पुणे शहर के ही एक उद्योगपति ने चढ़ावे के रूप में सोने का मुकुट भेंट किया है, लेकिन उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने को कहा है।

मुकुट पर अंकित है शिव-पार्वती

इस मुकुट की खासियत है कि इस पर बहुत ही सुंदर कारीगरी की हुई है और इस कारीगरी में भगवान शंकर और मां पार्वती का चित्र बनाया हुआ है। बाजार भाव के हिसाब से इस 10 किलो सोने के मुकुट की कीमत आज की तारीख में तकरीबन पांच करोड़ रुपए होती है। सिर्फ सोने की कीमत तकरीबन 4 करोड़ और कारीगरी की कीमत 80 लाख रुपए होती है। इस उद्योगपति ने उसका नाम गोपनीय रखने को कहा है इसलिए मंदिर के ट्रस्टी ने इस दानवीर भक्त का नाम नहीं बताया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट