Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर दिग्गजों का फूटा गुस्सा, कही ये बात

इंदौर। वेब सीरीज तांडव पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं पर फिल्माए गए कॉमेडी सीन को लेकर देश के कई राजनेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में इंदौर में भी सांसद शंकर लालवानी और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

सांसद लालवानी ने जताई आपत्ति

वेब सीरीज तांडव शुक्रवार को रिलीज हुई है और पिछले कई दिनों से इसके देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। जिस पर देश के बुद्धिजीवियों और कई नेताओं ने गुस्से का इजहार किया है। इंदौर में भी सांसद शंकर लालवानी ने वेब सीरीज पर आपत्ति जताते हुए कहा की
वेब सीरीज से सम्बंधित लोग इसका विश्लेषण कर रहे है अगर कुछ आपत्तिजनक पाया जाता है तो इस पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।

महापौर गौड़ ने जताया आक्रोश

वहीं पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी विरोध जताते हुए कहा की लगातार हमारे देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है पूर्व में भी एक लड़के द्वारा हिन्दू देवताओं का अपमान किया गया था और अब इस फिल्म में सैफ अली खान जो की सीरीज में मुख्य भूमिका में है वह देवताओं का मज़ाक उड़ा रहे है जिससे पूरा संत समाज और जनमानस आक्रोशित है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट