Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विधायक विश्राम गृह परिसर में 40 स्टॉफ आवासों के निर्माण


भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा सचिवालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए विधायक विश्राम गृह परिसर में बनाये जा रहे 40 स्टॉफ आवासों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा एवं प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह ने किया।
विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिला पट्टिका का अनावरण किया गया, इस मौके पर विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पिछले करीब 22 सालों से यह आवास बनने का काम पेंडिंग था और अब जाकर मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार इन कर्मचारियों के लिए पहले फेस में 40 सर्व सुविधा युक्त आवास बनाए जा रहे हैं और यह काम पूरा होने के पहले 40 और सर्व सुविधा युक्त आवास बनाकर इन कर्मचारियों को दिए जाएंगे इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आज एक बड़ी मांग करते हुए कहा कि आज गुरु नानक जी की जयंती है और भारत भ्रमण के समय गुरु नानक जी जब भोपाल आए थे उस समय यहां पर वह रुके थे इसलिए ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी किया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट