Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेजुबानों की मसीहा भिंड की डॉक्टर | 10 सालों से बेजुबानों के लिए कर रही काम

बेजुबानों की मसीहा भिंड की डॉक्टर

भिण्ड बेजुबान जानवरों के प्रेम के किस्से आपने बहुत सुने होंगे,लेकिन कोई व्यक्ति और खासकर महिला अगर इस काम को बीते 10 सालों से बिना किसी सहायता के कर रही हो तो आप क्या कहेंगे ?

भिंड निवासी डॉक्टर नेहा जोशी आवारा कुत्तों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं डॉक्टर नेहा जोशी मूलतः भिंड की की रहने वाली हैं यहीं पर उनका जन्म हुआ है पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर नेहा जोशी को सड़क पर घूमते भूखे प्यासे और बीमार जानवर देख कर रहा नहीं जाता । यह काम उन्होंने १० साल पहले शुरू किया था और अनवरत जारी है

छात्र जीवन में हुई एक घटना ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जिसमें उनके कॉलेज कैंपस में किसी वाहन ने एक गधे को कुचल दिया था और वो उसके पास बहुत देर तक बैठी रहीं थी उसके बाद से ही उन्होंने बेजुबानों की मदद करने की अपने मन में ठान ली थी और 2012 से बेजुबानों की सेवा करने का सिलसिला लगातार जारी है डाक्टर नेहा जोशी का कहना है कि जब से वो आत्मनिर्भर हुई हैं तबसे अपनी कमाई का 15% हिस्सा बेजुबानों की सेवा में खर्च करती हैं शहर के आवारा जानवर भी उनसे बहुत प्यार करते हैं और देखते ही उनसे लिपट जाते हैं उनकी सुबह बेजुबानों की सेवा से ही शुरू होती है 8 बजे चिन्हित स्थानों पर उन्हें खाना खिलाना और जो घायल होते हैं उनका इलाज करना शामिल है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट