Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे के नाम से बनाई ज्ञानशाला

ग्वालियर। ग्वालियर में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने एक पुस्तकालय की उदघाटन किया। यह पुस्तकालय नाथूराम गोडसे के जीवन और उनकी विचारधारा को समर्पित है।

पुस्तकालय को दिया गया गोडसे ज्ञान शाला का नाम

इस पुस्तकालय का उदघाटन गोडसे ज्ञान शाला के नाम से दौलत गंज स्थित महासभा के कार्यालय में किया गया। पुस्तकालय को ज्ञानशाला नाम दिया गया है और इसमें नाथूराम गोडसे से संबंधित साहित्य और जानकारियों को रखा गया है। पुस्तकालय में गोडसे के भाषण भी शामिल है। इस मामले पर बोलते हुए हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि दुनिया के सामने गोडसे के असली राष्ट्रवाद के चेहरे को लाने के लिए इस ज्ञानशाला को खोला गया है। इस पुस्तकालय का मुख्य उद्देश सच्चे राष्ट्रवाद की स्थापना करना है।

ज्ञान शाला से मिलेगी युवाओं को दुर्लभ जानकारी

जयवीर भारद्वाज ने बताया कि गोडसे ज्ञान शाला से देश के युवाओं को भारत के विभाजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी मिलेगी साथ ही राष्ट्रहित से जुड़े नेताओं के बारे में भी यहां से जानकारी ली जा सकती है। गौरतलब है इससे पहले भी देश के कुछ हिस्सों में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट