Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को आज मिलेगी आर्थिक मदद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन के तहत आर्थिक मदद जारी करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लाभार्थी बच्चे अपने अभिभावकों और संबंधित जिले के जिलाधिकारियों के साथ मौजूद होंगे।

सरकार ने यह योजना पिछले साल 29 मई को लॉन्च की थी। इसके तहत 11 मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2022 के बीच कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता या माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों की मदद की जाती है। मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कालरशिप ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत प्रत्येक बच्चे को 20 हजार रुपए की स्कालरशिप दी जाती है। इसके अलावा बच्चों को आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन पासबुक और हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार को 23 राज्यों के 611 जिलों से 9,042 आवेदन मिले थे। इनमें से 31 राज्यों के 557 जिलों के 4,345 आवेदनों को मंजूरी मिली। इस योजना के तहत प्रत्येक पीड़ित बच्चे को 10 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। बच्चों को यह धनराशि उनके 23 वर्ष की उम्र के होने पर मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट