Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के मरीज को किया गया चेन्नई एयरलिफ्ट

इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजो के बीच आज इंदौर से एक कोरोना पेशेंट को इलाज के लिए चेन्नई एयरलिफ्ट किया गया मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी प्रवीण जड़िया ने पूरे मामले की जानकारी दी।
इंदौर में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है वहीं कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनकी हालत कुछ पूरानी बिमारियों के कारण सुधर नहीं रही है ऐसे में एक 60 वर्षीय मरीज को सोमवार को उपचार के लिए चेन्नई एयरलिफ्ट करना पड़ा। मामले में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि 60 वर्षीय एक कोरोना पेशेंट पिछले दस दिनों से इंदौर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे उन्हें कोरोना संक्रमण के साथ ही हाइपरटेंशन, ब्लड शुगर जैसी बीमारी भी थी यहां चिकित्सको द्वारा किये गए अथक प्रयासों के बावजूद उनमें वह सुधार नही हुआ जो अपेक्षित था इसके बाद पेशेंट के परिजनों द्वारा चेन्नई के डॉक्टरों से चर्चा की गई और उनके खुद के खर्च पर पेशेंट को चेन्नई एयरलिफ्ट किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट