Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसानों ने कहा हाइवे करेंगे जाम, पुलिस और प्रशासन हुआ सतर्क

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शुक्रवार 16वें दिन भी जारी है. किसानों के सख्त रुख को देखते हुए सरकार NH-48 पर 2 हजार जवान तैनात करेगी. वहीं कल बैठक के बाद किसान नेताओं ने एलान किया है अब वे पूरे भारत में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरु करेंगे.

एनएच-48 पर भारी पुलिस बल तैनात

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि यदि केंद्र सरकार हमारी 15 में से 12 मांगों पर सहमत है तो इसका मतलब है कि नया कानून सही नहीं है. आंदोलनकारी किसान तीनों कानूनों को वापस लेने पर अड़े हुए हैं. किसानों के दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने के एलान के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है. जयपुर हाईवे एनएच-48 पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस और जिला प्रशासन हुआ सतर्क

किसानों के आंदोलन को तेज करने के फैसले के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस और जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है. गौरतलब है कई बार की किसानों की सरकार से बातचीत के बावजूद अभी तक कोई समाधान निकलकर सामने नहीं आया है। किसान अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन को तेज करने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट