Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेंसियों ने चूल्हा जलाकर बनाई चाय और किया यह काम, जानिए वजह

भोपाल। महंगाई को लेकर भोपाल मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है। रोशनपुरा चौराहा पर नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सात मिलकर चूल्हा जलाया और चाय बनाई।

चूल्हा जलाकर बनाई चाय

रोशनपुरा चौराहा पर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व महापौर विभा पटेल और जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया और चूल्हा जलाकर चाय बनाई। इसके साथ ही महंगे सिलेंडर के दामो का विरोध करते हुए एक एलपीजी सिलेंडर पर फूलमालाएं डाली गई।

साइकिल का नाम रखा ‘मामाजी की साइकिल’

इसी के साथ एक केतली और एक साइकिल भी रखी गई। साइकिल के ऊपर मामाजी की साइकिल लिखा गया था। जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हमें 30-40 साल पुरानी परंपरा जिसमें चूल्हा जलाकर खाना बनाया जाता था, उन्ही परंपराओं में वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसी के साथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर के लिए सरकार आई थी, लेकिन इन अच्छे दिनों में पिछले दिनों से ज्यादा महंगाई बढ़ गई है जिसका हम विरोध कर रहे हैं और लगातार विरोध करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट