Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में मास्क नहीं लगाने वालों को प्रशासन ने दी ऐसी सजा

उज्जैन। उज्जैन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अब कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर फिर से प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। सोमवार सुबह से ही शहर में अलग-अलग चेकिंग पॉइंट बनाकर मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिसके चलते हर चेकिंग पॉइंट पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है जो लोग जुर्माना जमा नहीं कर रहे हैं उन्हें 10 घंटे के लिए खुली जेल में भेजा रहा है, साथ ही बुजुर्गों और महिलाओं को समझाइश भी दी जा रही है। कुल मिलाकर अब प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से उज्जैन के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए स्टेन के मरीजों के मिलने के भी कई मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत एहतियाद के तौर पर महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश आने वाले लोगों को 7 के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट