Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन की एक धर्मशाला में कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए लोग, पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई

उज्जैन। कोरोना के चलते एक ओर जहां लोग अपनी लगातार जान गंवा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होने इस जानलेवा महामारी को मजाक बना रखा है। कुछ ऐसा मामला उज्जैन में देखने को मिला जहां पिता के 12 वें के कार्यक्रम में बेटे ने काफी भीड़ जमा कर रखी थी।

उज्जैन में रोजाना कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। कोरोना महामारी के इस भयानक समय पर भी लोग कार्यक्रम करने और भीड़ बढ़ाने से बाज नहीं आ रहे है।

ऐसा ही एक मामला उज्जैन में गोलामण्डी स्थित माहेश्वरी समाज धर्मशाला में हुआ। मनोज नामक व्यक्ति के पिताजी का निधन हुआ था, उनके 12 वें के कार्यक्रम में 200 से ज्याद लोगों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धर्मशाला पहुंचकर कार्यक्रम करने वालों को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस ने पूरे मामले में धारा 188 व धारा 269 के तहत कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट