Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन कलेक्टर ने दिेए माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

उज्जैन। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने बृहस्पति भवन में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को चेकिंग कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अपराधी और असामाजिक तत्व किसी भी रूप में बचना नहीं चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए सख्त उपाय करने की बात कही।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मिलावटखोरी करने वाले बड़े माफियाओं पर एफआईआर की कार्यवाही की जाये। जरूरत पड़ने पर रासुका की कार्यवाही भी की जायेगी। नापतौल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने नियमित निरीक्षण जारी रखें न केवल दुकानों व बड़े तौलकांटों की जांच करें, बल्कि पेट्रोल पम्प, बड़ी संस्थाओं, गैस एजेन्सियों आदि पर भी निरीक्षण कर वजन एवं माप का परीक्षण करें। गौरतलब है प्रदेश में कई जगहों पर मिलावटखोरी के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें कई मामलों में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मिलावट का मामला मिलने पर संबंधित विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी माल जब्त करने के साथ मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट