Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर रेलवे पुलिस की बेसहारा बच्चो के लिए ‘स्टेशन पाठशाला’

इंदौर रेलवे पुलिस अब अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के लिए भी जुट गया है। हाल ही में रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने स्टेशन पर घूमने वाले बेसहारा बच्चों के लिए पाठशाला शुरू की थी और अब उन्हें शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई है।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जहां पहले ट्रेनों की आवाजाही के साथ यात्रियों की चहलकदमी ही दिखाई देती थी, अब वहां बच्चों की ए, बी, सी, डी. सीखने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। रेलवे पुलिस ने प्रदेश में पहली बार इंदौर रेलवे स्टेशन के आसपास भीख मांगने, कचरा बीनने, गुब्बारे बेचने व बाल मजदूरी करने वाले बच्चों के लिए प्लेटफॉर्म पर ही क्लास शुरू की है। रेलवे पुलिस ने एनजीओ ‘जन साहस’ के माध्यम से यह प्रयोग शुरू किया है। अभी इंदौर और उज्जैन स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यह प्रयोग शुरू किया है।

जल्द ही इंदौर जोन के 17 रेलवे स्टेशनों पर इस तरह बच्चों के लिए ‘रेलवे प्लेटफॉर्म स्कूल’ शुरू करने की योजना बनाई गई है। और उनके भविष्य को संवारने की कोशिश की जा रही है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट