Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौरी कांग्रेस नेता ने लगाई ठेले पर शराब दुकान

इंदौर में रात 8 बजे लाॅकडाउन लगने के बाद भी शराब दुकानों को रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति देने का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव ने शराब की बोतले ढेले में लेकर निकले और अपना विरोध जताया।
पूरे देश में कोरोना महामारी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशाशन ने आम दुकानों को तो रात आठ बजे बन्द करने के निर्देश जारी किए वही शराब दुकानों को रात 11 बजे तक खुली रखने की अनुमति दिए जाने के विरोध में इंदौर में कांग्रेस नेता देवेंद्रसिंह यादव ने मुख्यमंत्री का मुखोटा लगाकर ठेला गाड़ी पर शराब की खाली बोलतो की दुकान लगाकर प्रदशन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि आम दुकानदारों पर कोरोना वायरस के चलते सख्ती की जा रही है जबकि राजस्व के नाम पर शराब की दुकान रात 11 बजे तक चालू रखी इससे सरकार की कथनी और करनी में फर्क नजर आता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट