Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘आप’ कार्यकर्ताओं ने निजीकरण के विरोध में नगर निगम का किया घेराव

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम कार्यालय पर रीजनल पार्क और ग्रीन बेल्ट की जमीन सहित अन्य शासकीय संपत्तियों को निजीकरण करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

नगर निगम कार्यालय का किया घेराव

इंदौर में आप पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव करते हुए नगर निगम द्वारा पिपलिया हाना स्थित रीजनल पार्क को जनता की धरोहर बताते हुए निगम द्वारा किए जा रहे निजी करण को लेकर प्रदर्शन किया। आप पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि नगर निगम लगातार आम जनता की संपत्ति को निजी करण कर रही है और शहर की खूबसूरती व धरोहर को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया।

निजीकरण का किया विरोध

इस मामले में आप पार्टी का कहना है कि यदि इसी प्रकार से शहर में चलता रहा आने वाले दिनों में कहीं पर भी आम आदमी बिना शुल्क चुकाए प्रवेश नहीं कर पाएगा और ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर लगातार निजी करण होने के बाद बड़ी-बड़ी मल्टी निर्मित हो जाएगी फिर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट