भोपाल में कुख्य़ात बदमाश अशरफ का अवैध निर्माण ध्वस्त - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

भोपाल में कुख्य़ात बदमाश अशरफ का अवैध निर्माण ध्वस्त

बदमाश पर भोपाल सहित कई जिलों में चोरी लूट मारपीट के मामले दर्ज है।

भोपाल। माफियाओं और दहशतगर्दों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है। इसके तहत शनिवार को भोपाल में शातिर बदमाश पर शिकंजा कसते हुए उसके अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

प्रदेश में माफियाओं और बदमाशों पर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में भोपाल में एक आदतन अपराधी का अवैध मकान जमीदोज कर दिया गया। अंतरराज्यीय नकबजन बॉबी उर्फ अशरफ का अवैध निर्माण हनुमामगंज इलाके में लक्ष्मी टाकीज सराय के पास था। बदमाश अशरफ पर चोरी, लूट और मारपीट के कई मामले दर्ज है। उसके ऊपर इनाम भी रखा गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था।