//

बुरहानपुर के पूर्व महापौर की स्कार्पियो पर हुई चालनी कार्रवाई, नम्बर प्लेट छुपा कर लगा रखी थी पूर्व महापौर की प्लेट

बुरहानपुर| शहर के निर्वतमान महापौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया है। पूर्व महापौर ने अपनी फोर व्हीलर स्कार्पियो पर पूर्व महापौर की प्लेट लगा रखी थी जिससे उनकी गाड़ी का नम्बर नजर नही आ रहे थे।

दरअसल कुछ मीडिया कर्मियों ने नंबर प्लेट के ऊपर नाम प्लेट लगाने पर पूर्व महापौर को यूजर हटाने को कहा था। लेकिन ऐसा नहीं करने पर जब बात यातायात प्रभारी तक पहुंची तो यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने मामले में धारा 51/177 के उल्लंघन की चालानी कार्रवाई कर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया। जिसके बाद घटना स्थल से ही पूर्व महापौर कि प्लेट हटवाई गयी।