//

छुट्टी के दिन भी हो रहा है बकाया बिजली बिल का भुगतान


इंदौर में पश्चिम विद्युत मंडल अवकाश के दिन भी बिजली बिल भुगतान के लिए काउंटर खोले गए है। अब तक बिजली भुगतान के मामले में बिजली विभाग काफी पीछे चल रहा था जिसके मद्दे नजर यह कदम उठाया गया है।

पिछले दिनों त्योहार व उपचुनाव के चलते लगातार अवकाश रहने के कारण बिजली विभाग में बिजली उपभोक्ताओं को बिल भरने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत मंडल द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए जहां ऑनलाइन बिल भुगतान कराए जा रहे हैं तो वही संगम नगर जोन सहित अन्य बिजली विभाग के ऑफिस के बिल भुगतान काउंट खोले गए हैं।
बिल भुगतान काउंट के माध्यम से बिजली बिल भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा कराया जा रहा है, इन 2 दिनों के अवकाश में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पहले दिन 7 लाख व दूसरे दिन इससे भी अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल चुकाया गया जिसमें कुल 20 लाख रुपए की राशि उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के खाते में जमा की गई है।