गधे को श्रद्धांजलि देकर मनाया उज्जैन में ठहाका सम्मेलन - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

गधे को श्रद्धांजलि देकर मनाया उज्जैन में ठहाका सम्मेलन

उज्जैन में हुआ ठहाका सम्मेलन का हुआ आयोजन।

उज्जैन। उज्जैन में हर साल की तरह इस साल भी ठहाका सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बार इस सम्मेलन के मुख्य आकर्षण कॉमेडियन असरानी थे।

गधे की आरती से हुआ शुभारंभ

उज्जैन में हर साल 11 जनवरी को ठहाका सम्मेलन बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है जिसमें राजनेता, बॉलीवुड और कॉमेडी के मशहूर कलाकार शामिल होते आए है। हर साल कार्यकम की शुरुआत गधे को माला और टोपी पहना कर की जाती है, लेकिन इस साल गधे की मौत की वजह से गधे को याद कर सभी कालाकारो ने उसकी आरती की और कार्यक्रम की शुरुआत की।

नामी हस्तियां कर चुकी है सम्मेलन में शिरकत

गौरतलब है 21 सालों से लगातार चले आए रहे कार्यक्रम में अब तक कई नामी हस्तियां शामिल हुई है जिनमें डॉ कुमार विश्वास, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, भारती, शक्ति कपूर, गोविंदा, अन्नू कपूर, राजपाल यादव जैसे नामी कलाकार शामिल है।