//

इंसाफ की बात करते हुए मर्यादा भूले बमोरी थाना प्रभारी

गुनाजिले के बमोरी थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सड़क दुर्घटना के मामले में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बमोरी थाना प्रभारी इतने जोश में आ गए कि शब्दों की मर्यादा ही भूल गए। टीआई साहब ने निष्पक्ष होकर कार्रवाई करने की बात तो कही लेकिन इससे पहले अंदाज कुछ ऐसा था कि वहां खड़े सभी लोग दंग रह गए।

मामला बमोरी थाने का है, यहां बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली एक बालिका के परिजन थाने में वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर गए थे। बालिका के परिजनों ने थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को अपनी आपबीती बताई और कार्यवाही की मांग की। दुर्घटना के मामले को दो समुदाय और जातियों से जुड़ता हुआ देख थाना प्रभारी ने तल्ख लहजे में बात की और कुछ आपत्तिजनक शब्द जोड़ते हुए कहा कि वह किसी से नहीं डरते। निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करेंगे।


दरअसल बुधवार सुबह 8 बजे बमोरी ब्लॉक के खेरोदा गांव निवासी एक बालिका को पिकअप बहाने टक्कर मार दी थी, जिसमें बालिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी मामले में बालिका के परिजन जोकि भील समुदाय से आते हैं थाना प्रभारी के पास पहुंचे थे और कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। इसी दौरान ग्रामीणों और थाना प्रभारी की बातचीत का यह वीडियो जिलेभर में वायरल हो रहा है।